अमरावती

अनाज आपूर्ति अधिकारी को निवेदन

राशन मिलने हेतु वहिद खान की ओर से

अमरावती/प्रतिनिधि दि.२६ – जिन केसरी राशनकार्ड धारको को कई वर्षो से सीआर नंबर आपूर्ति कार्यालय से नहीं मिलने की वजह से उन्हें राशन नहीं मिल रहा था इस वजह से आज राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी अल्पसंख्यांक विभाग शहर अध्यक्ष वहीद खान के नेतृत्व में निवेदन अनाज आपूर्ति अधिकारी को निवेदन दिया गया.
जिसमें ४५ राशन कार्ड धारको के कार्ड नंबर, आधार कार्ड नबर और मोबाइल नबर सहित तीन पेज की सूची मेें से सब कुछ व्यवस्थित रूप से सौपा गया. १५ मई से पहले ये सभी राशनकार्ड धारको को चालू करवाकर उनका अनाज संबंधित राशन दुकानदार अनिल कंज्यूमर और राजेश कन्ज्यूमर्स रतनगज से बात करके उपलब्ध करवा दूंगा, ऐसा आश्वासन राष्ट्रवादी कांगे्रस पार्टी अल्पसंख्यांक विभाग शहर अध्यक्ष वहीद खान को दिया गया. वहीद खान के साथ वार्ड अध्यक्ष शेख नाजीम वार्ड अध्यक्ष समीर खान, वार्ड अध्यक्ष साजन कुरेशी, शेख अब्दुल्ला भाई थे.

Back to top button