अमरावतीमुख्य समाचार

अनुसुचित जनजाति के प्रलंबित मुद्दों को लेकर विधायक रमेश पाटील को निवेदन

जल्द ही बुलाएगें बैठक- डॉ. नीलम गोर्‍हे का आश्वासन

अमरावती-दि.06– महाराष्ट्र राज्य के अनुसुचित जनजाति के प्रलंबित प्रश्नों के संबंध में मंत्री और अधिकारियो के साथ गुरुवार को विधान परिषद के उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोर्‍हे के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की गयी. जिसके नियोजन हेतु विधायक रमेशदादा पाटील की अध्यक्षता में प्रतिनिधि मंडल ने मुलाकात की.
निवेदन देते समय बताया गया कि अनुसुचित जनजातियों जैसे कोली महादेव, मल्हार कोली, टोकरे कोली, डोंगर कोली और अन्य समान जनजातियों के सदस्यों को जाति प्रमाण पत्र आसानी से मिलना चाहिए. जाति सत्यापन समितियों में पारदर्शिता लाने के लिए वरिष्ठ स्तर पर एक समिती का गठन किया जाना चाहिए. साथ ही जनजातिय विभाग की सभी योजनाओं का लाभ अनुसूचित क्षेत्र के बाहर के जनजातीय सदस्यों के साथ-साथ अनुसूचित क्षेत्र के सदस्यों को भी मिलना चाहिए. सभी आदिासी स्दस्यो ंकी जातीय जनगणना कराई जाए. साथ ही जाति वैधता प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए अन्य दस्तावेजों की मांग किए बिना रक्त संबंधियों के वैधता प्रमाण पत्र को स्वीकार करने की सुविधा प्रदान की जानी चाहिए. इन सभी सवालों को लेकर संबंधित विभाग के मंत्री व अधिकारियों के साथ-साथ उपाध्यक्ष डॉ. नीलम गोर्‍हे के सभाकक्षमें एक संयुक्त बैठक का आयोजन किया जाए. जैसी अनेक मांगो को मंत्री महोदय के समक्ष विधायक रमेश पाटील के नेतृत्व में समाज के लोगों ने रखा. प्रतिनिधि मंडल को विधानसभा उपाध्यक्ष नीलम गोर्‍हे ने इस विषय को मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री के समक्ष रखने का आश्वान दिया. इस समय एड.चेतन पाटील, लक्ष्मण शिंगोरे, महादेव व्हणकली, गजानन पेटे, मनीषा वंकाली आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button