होस्टल की समस्या पर प्रहार का निवेदन
पिछडा वर्ग बहुजन कल्याण छात्रावास

अमरावती / दि. 27– प्रहार जनशक्ति पक्ष ने पिछडा वर्ग बहुजन कल्याण छात्रावास के विद्यार्थियों की शिकायत और विविध समस्याओं को लेकर आज दोपहर उप संचालक को निवेदन दिया. बंटी रामटेके के नेतृत्व में निवेदन दिया गया. बडी संख्या में प्रहार कार्यकर्ता और विद्यार्थी भी मौजूद थे.
निवेदन में छात्रावास की इमारत बदलने, जीआर में उल्लेखित सभी सुविधाएं देने, वेंटिलेशन और ड्रेनेज ठीक नहीं होने के अलावा पढने के लिए सुविधाजनक कमरा देने की मांग की गई. बारिश के दिनों में साफ सफाई के अभाव एवं पार्किंग सुविधाओं की ओर ध्यान खींचा गया. आसपास के ध्वनि प्रदूषण का उल्लेख किया गया.