किसानों को लगनेवाली खाद व बीज संबंध में कृषि मंत्री को निवेदन
दखल न लेने पर कृषि मंत्रालय के परिसर में बेशरम के पेड लगाये जायेंगे- राकांपा शरदचंद्र पवार
दर्यापुर/दि. 28– जून, जुलाई महिना आया कि किसान बुआई की तैयारी में लग जाते है. खेत के लिए आवश्यक रहनेवाले बीज व खाद का पूरा नियोजन करके अपनी खेती की मरम्मत अधिक अच्छी तरह से किस तरह की जा सकती है, अधिक उत्पादन कैसे ले सकते है, इस ओर किसानों का ध्यान लगा रहता है. परंतु इस साल कपास के अधिक बीज व युरिया इस संबंध में किसानों की समस्या बहुत बढ गई है. उसी के साथ उन्हें अधिक पैसे देकर उसे खरीदना पडता है. यदि इसी तरह किसानों की अवेहलना व शोषण होता रहा तो किसानों के लिए अत्यंत वेदनादायी या सभी विषय संदर्भ में दर्यापुर तहसीलदार के माध्यम से कृषि मंत्री को राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद पवार की ओर से निवेदन दिया गया. परंतु इस निवेदन की कोई दखल नहीं ली गई. अन्यथा किसानों का इसी तरह शोषण होता रहा तो किसानों के हित व राज्य शासन की लापरवाही के कारण आंदोलन चलाया जायेगा, ऐसी चेतावनी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) दर्यापुर तहसील अध्यक्ष डॉ. सुशील गावंडे ने दिया है. इसकी दखल न लेने पर कृषि मंत्री धनंजय मुंडे के मंत्रालय के परिसर के सामने बेशरम का पेड लगाया जायेगा. ऐसी चेतावनी किसानों ने दी है.
बुआई के इन दिनों में लगातार मई माह से विविध किसानों के फोन इस अडचन के संदर्भ मेें पार्टी कार्यालय की ओर से आते थे. इन सभी बातों के लिए हम किसानों के न्याय के लिए मैदान में उतरना चाहिए, ऐसी भावना पार्टी की ओर से व्यक्त की गई. इस अवसर पर पूर्व शिक्षा सभापति अमोल गहरवाल, किरण पाटिल अरबट, पूर्व राष्ट्रवादी युवक कांग्रेस शहर अध्यक्ष कपिल पोटे, जिला संगठन प्रा. अनिरूध्द होले, राष्ट्रवादी युवक कांगे्रस के पूर्व तहसील अध्यक्ष नितिन गावंडे, प्रतीक नाकट, संतोष ढोकणे, योगेश हिंगणकर, प्रथमेश रायपुरे, तहसील के किसान बडी संख्या में उपस्थित थे.