अमरावती

फिनले मिल शुरु किए जाने हेतु आवश्यक कार्रवाई पूर्ण की जाए

कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिए निर्देश

* विश्राम भवन में आयोजित विविध विभागों की बैठक में की समीक्षा
अमरावती/ दि18– अचलपुर स्थित फिनले मिल में बडी संख्या में कामगार कार्यरत है. इन कामगारों की उपजिविका फिनले मिल पर ही अवलंबन है. फिनले मिल शुरु कर कामगारों को बकाया वेतन दिया जाए. कामगार विभाग अपने स्तर पर प्रस्ताव तैयार कर वस्त्र उद्योग विभाग को भिजवाए और फिनले मिल शुरु की जाए ऐसे आवश्यक निर्देश राज्य के कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू ने विश्रामगृह में आयोजित विविध विभागों की समीक्षा बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए. इस अवसर पर सहायक कामगार आयुक्त प्रशांत महल्ले, जिला उद्योग केंद्र व्यवस्थापक उदय पुरी, उपव्यवस्थापक गिरीश सांगले, शासकीय कामगार अधिकारी राहुल काले, धर्मेंद्र पिंपलेवार, फिनले मिल के महाव्यवस्थापक अमित कुमार सिंग, कारखाना प्रबंधक संदीप कुमार विश्वास उपस्थित थे.
कोरोना प्रादुर्भाव के चलते अप्रैल 2021 से फिनले मिल बंद है. फिनले मिल में कार्यरत कामगारों को फिनले मिल व्यवस्थापन की ओर से 50 फिसदी वेतन दिया जा रहा है किंतु मिल बंद की गई उस कार्यकाल का पूर्ण वेतन कामगारों को दिया जाए. मिल व्यवस्थापन इस आशय का प्रस्ताव वस्त्रो उद्योग मंत्रालय को भिजवाए ऐसे निर्देश राज्यमंत्री बच्चू कडू ने अधिकारियों को दिए. राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि विकास प्रक्रिया में कामकारों का योगदान महत्वपूर्ण होता है. उन्हें सभी आवश्यक सुविधाओं का लाभ मिलना ही चाहिए.
फिनले मिल में कायमस्वरुप कामगार तथा बदली कामगार व अन्य कामगारों सहित 827 कामगार कार्यरत है. इन सभी कामगारों को आवश्यक सुविधा जैसे उपहारगृह, वैद्यकीय सेवा, दुर्घटना बीमा आदि योजनाओं का लाभ समय-समय पर दिया जाए ऐसी सूचना भी राज्यमंत्री कडू ने दी. साथ ही यह भी कहा कि, दिव्यांग को काम करते समय कुछ मर्यादा है उन मर्यादाओं का भी विचार करें. साहित्य निर्मिती दिव्यांग बंधुओं व्दारा की जा रही है उनकी साहित्य की बिक्री की दृष्टि उन्हें भी बाजार उपलब्ध करवाए जाने के लिए भी प्रयास किए जाए, सभी शासकीय कार्यालय व्दारा साहित्य की खरीदी दिव्यांग बंधुओं से की जाए ऐसे निर्देश भी अधिकारियों को दिए. राज्यमंत्री कडू ने समीक्षा बैठक में अधिकारियों

दिव्यांग बंधुओं को रोजगार हेतु प्रस्ताव तैयार करें
विश्रामगृह में आयोजित विविध विभागों की समीक्षा बैठक में कामगार राज्यमंत्री बच्चू कडू ने उपस्थित अधिकारियों से दिव्यांग बंधुओं को रोजगार दिए जाने हेतु प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए. जिसमें उन्होंने कहा कि जिले में 300 से 400 विकलांग बंधुओं व्दारा कार्यालयीन कामकाज के लिए साहित्य की निर्मिती की जा रही है. सभी शासकीय कार्यालय उन से ही साहित्य की खरीदी कर उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाए. इस समय जिला महिला व बालकल्याण अधिकारी डॉ. उमेश टेकाडे व विविध विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button