अमरावती/प्रतिनिधि दि.८ – कोरोना महामारी के चलते रविवार से शहर में कड़ा लॉकडाऊन घोषित किया गया है. जिसके चलते मनपा आयुक्त प्रशांत रोडे ने शहर के नागरिकों से अपील की है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकले, आवश्यक वस्तुएं ऑनलाइन ही मंगवाई जाये, संबंधित दूकानदारों से संपर्क कर वे आपके घर तक जरुरी वस्तुएं पहुचाएंगे. इसी तरह टीकाकरण केंद्र मेंं भी भीड़ इकठ्ठा करने की कोई जरुरत नहीं है. प्रत्येक नागरिक को टीके का लाभ मिलेगा. फिलहाल टीके की किल्लत है, जैसे ही टीका उपलब्ध होता जाएगा, वैसे-वैसे चरणबध्द तरीके से सभी को टीका लगवाया जाएगा. इसी तरह इंडियन मेडिकल असोसिएशन के चिकित्सकों व्दारा मनपा ने समझौता किया है. जिसके तहत आयएमए के चिकित्सक रोजाना मोबाइल पर कोरोना मरीजों को मार्गदर्शन करेंगे. इसके अलावा महामारी से निपटने के लिए संपूर्ण शहर को सेनिटाइज करने का भी निर्णय लिया गया है. जिसके तहत पूरे शहर को सेनिटाइज करने की प्रक्रिया भी आरंभ कर दी गई है.