अमरावती

मोर्शी-वरुड तहसील की समस्या सुलझाने निधि का प्रावधान करें

विधायक देवेंद्र भुयार की जिला नियोजन बैठक में मांग

मोर्शी/प्रतिनिधि दि.२० – मोर्शी-वरुड निर्वाचन क्षेत्र के विविध विकास कार्यों को देखते हुए आर्थिक वर्ष में निर्वाचन क्षेत्र के विकास कार्यों के लिए विशेषत: किसानों के हित के लिए अत्याधुनिक ट्रान्सफार्मर, पगडंडी मार्ग, प्राथमिक सुविधा, स्वास्थ्य, शिक्षा और घरकुल योजना, जलापूर्ति योजना सहित मोर्शी-वरुड तहसील की समस्या सुलझाने के लिए निधि का प्रावधान कराकर देने की मांग विधायक देवेंद्र भुयार ने जिला नियोजन बैठक में की.
विधायक देवेंद्र भुयार ने बैठक में कहा कि, जिनपर बिजली का बकाया है, उनको चरणबध्द तरीके से बिजली बिल का भुगतान करने की सहुलियत दी जाए, बिजली कटौती न की जाए, इसके अलावा डिपी बंद पडने पर तत्काल दुरुस्ती की जाए, किसानों का नुकसान न हो. रात के समय बिजली कटौती न की जाए, जिला नियोजन से पूर्व दिये गये निधि से ट्रान्सफार्मर खरीदी को लेकर प्रक्रिया तत्काल पूरी की जाए, जल जीवन मिशन के प्रस्ताव तत्काल मंजूर कर जिले के सभी जलापूर्ति योजनाओं को मंजूरी प्रदान करने की कार्रवाई की जाए, पालकमंत्री पगडंडी मार्ग घरकुल योजना में ड सूची में अपात्र ठहराये गए लाभार्थियों के लिए छननी कमिटी तैयार कर तहसील स्तर पर छननी समिति व्दारा जांच कर रिपोर्ट सरकार के पास मान्यता के लिए भेजने की भी मांग भुयार ने की.

Related Articles

Back to top button