अमरावती

शहर के आवारा पशुओं के लिए रेस्क्यु सेंटर

आवारा पशुओं की बीमारियों पर उपचार तथा शस्त्रक्रिया की जायेगी

अमरावती-/ दि. 18 शहर के रास्ते पर घूमनेवाले आवारा जानवरों पर उपचार करने के लिए गोरक्षण पशु उपचार हॉस्पिटल द्बारा वसा पशु सुरक्षा केन्द्र (रेस्क्यु सेंटर) हाल ही में शुरू किया गया है. यह सुरक्षा केन्द्र पुराने बायपास पर दस्तुरनगर चौक के पीछे बाजू में मंगलधाम कॉलनी से लगकर सुंदर गोवर्धन परिसर में है. यहां आवारा जानवरों की बीमारियों पर उपचार तथा शस्त्रक्रिया की जायेगी.
गौरक्षण पशु उपचार केन्द्र के पाच एकड परिसर में रेस्क्यु सेंटर बनाया जाता है. यहां पर फिलहाल 40 कुतिया और 15 बिल्लियों के उपचार की व्यवस्था की गई है. रास्ते पर घूमनेवाले आवारा जानवर कुतिया, गाय बिल्लियां, बकरी, घोडे, उंट घायल होने पर उस पर रेस्क्यु सेंटर में उपचार किया जाता है. जब तक यह जानवर ठीक नहीं हो जाते तब तक उस पर उपचार किया जाता है तथा उनके खान पान पर भी ध्यान दिया जाता है. जरूरत पडने पर उस पर शस्त्रक्रिया की व्यवस्था भी है. रेस्क्यु सेंटर में 19 कुतिया तथा 7 बिल्लियों पर भी उपचार शुरू है. इसमें से कुछ आवारा प्राणी घायल हुए थे तथा कुछ बीमार थे. उनसे दूसरे जानवरों को भी बीमारी न हो इसलिए उन पर उपचार किया जाता है. गोसदन संगठन द्बारा पाले गये 3 घोडे, 4 गाय व 1 उंट पर उपचार शुरू है.
वसा संस्था के 10 वे वर्धापन दिन निमित्त यह रेस्क्यु सेंटर शुरू किया गया. इसका उद्घाटन गौरक्षण संस्था के अध्यक्ष एड. आर. बी. अटल के हाथों 8 अगस्त को हुआ. इस अवसर पर आशीष लढ्ढा, किशोर गोयनका, फुलचंद डागा,वसा इन्स्टीट्यूट के डॉ. दीपक कर्‍हे, शुभम सायंके, निखिल फुटाणे, गणेश अकर्ते,भूषण सांयके, निखिल फुटाणे, गणेश अकर्ते भूषण सायंके, पंकज मालवे, कार्तिक सावरकर, पुरूषोत्तम डोंगरे, अजय वानखडे, विशाल डोनालकर, मुकेश वाघमारे, अंकुश लोवणे, प्रज्वल मक्के, रोशन इंगले, मुकेश वाघमारे, आदित्य रामेके व अन्य उपस्थित थे.
बॉक्स
* रेस्क्यु सेंटर की हेल्पलाइन
रास्ते पर यदि कोई आवारा जानवर घायल अथवा बीमार स्थिति में दिखाई दे तो उस पर उपचार करने की आवश्यकता होती है. नागरिको को यदि ऐसा कोई आवारा पशु दिखाई दे तो उसके लिए 9970352523, 9595360756 व 9665227992 यह तीन हेल्पलाइन नंबर दिया गया है.

Related Articles

Back to top button