अमरावतीमुख्य समाचार

भैंस का किया गया रेस्क्यू

15 फीट चेंबर में गिरी थी भैंस

अमरावती/ दि.24- गौंडबाबा मंदिर के पीछे के हिस्से में एक 15 फीट का चेंबर है. इस चेंबर में भैंस जा गिरी. इस भैंस को मनपा व फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने घटनास्थल पर पहुंचकर चेंबर से सुरक्षित बाहर निकाला.
मिली जानकारी के अनुसार गौंडबाबा मंदिर के पीछे बने एक चेंबर में भैंस गिरने की जानकारी मनपा के पशुवैद्यकीय विभाग को प्राप्त हुई थी. जिसके बाद पशुवैद्यकीय विभाग व मनपा दमकल विभाग के अधिकारी व कर्मचारी घटनास्थल पर पहुंची. करीब 1 से 2 घंटे के रेस्कू के बाद मशीनों की मदद से भैंस को सुरक्षित चेंबर से बाहर निकाला गया. इस कार्य में पशु वैद्यकीय अधिकारी पंकज कल्याणकर सहित फायरमैन कासम भाई, सुरेश पालवे, संजयकुमार वानखडे, शुभम जाधव, पशुवैद्यकीय विभाग के प्रफुल्ल लोखंडे, बजरंग लोखंडे ने मदद की.

Back to top button