बेलोरा गांव में अजगर का किया गया रेस्क्यू
प्रहार सर्प वन्यजीव संगठन व वन विभाग की संयुक्त कार्रवाई
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१७ – बडनेरा शहर से चंद दूरी पर आने वाले बेलोरा गांव में आज प्रहार वन्यजीव संगठन तथा वन विभाग के नेतृत्व में 12 फीट के अजगर को जीवनदान दिया गया और अजगर को सुरक्षित जंगल में छोड दिया गया.
यहां बता दें कि क्षेत्र में दूसरी बार अजगर का रेस्क्यू किया गया है. 15 दिन में यह दूसरा रेस्क्यू प्रहार सर्पमित्र वन्यजीव संगठन ने किया है. बता दें अजगर की पर्यावरण में काफी अहम भूमिका रहती है. अजगर यह अंडे देने वाला सांप कहलता है. जो 20 से 60 अंडे दे सकता है. अजगर ज्यादातर कचरे के ढेर में अंडे देता है. अंडों का आकार 9 से 10 सेंटीमीटर और 100 ग्राम के होते है. 90 से 100 दिन में अंडों से सिपोले बाहर निकलते है. बेलोरा में 12 फीट के अजगर को जीवनदान देकर उसे जंगल में सुरक्षित छोड दिया गया. इस समय वन विभाग के आरओ विनोद धावले, प्रहार सर्पमित्र संगठन के अध्यक्ष हिरास्वामी अन्ना, प्रहार सर्पमित्र वन्यजीव संगठन के राहुल वानखडे, मंगेश चव्हाण, अभिषेक भाकरे, अनिकेत कदम, शैलेश झगडे, मौजूद थे.