-
वन विभाग के दल ने बचाए प्राण
धारणी/दि. 28 – मेलघाट के जंगल से सटे खकनार वनपरिक्षेत्र के जंगल में शहद खाने की लालसा में एक रिछ के बच्चे पर मधुमखियों ने हमला कर दिया. इस दौरान रिछ का बच्चा जान बचाने के चक्कर में चट्टाणों में दो पत्थरों के बीच फंस गया. वन विभाग ने पत्थरों में फंसे रिछ के बच्चे को सहीसलामत रेस्क्यू कर जंगल में छोडा है.
धारणी से 50 किलोमीटर दूरी पर स्थित बर्हाणपुर जिले के खकनार रेंज अंतर्गत आने वाले नावठा जंगल में एक जगह पर बडा मधुमखी का छत्ता लगा था. इस छत्ते में से शहद खाने के लिए एक रिछ अपने बच्चे के साथ यहां आया और मधुमखी का छत्ता तोडने लगा. तभी मधुमखियों ने रिछ पर हमला बोल दिया. जान बचाने के चक्कर में रिछ का बच्चा चट्टाणों में जाकर छिप गया, लेकिन वहां के पत्थरों में वह फंस गया. लोगों ने चट्टाणों में फंसे रिछ के बच्चे की जानकारी जानकारी दी. वन विभाग के दल ने मौके पर पहुंचकर इस रिछ की जान बचाई. इस रेस्क्यू ऑपरेशन की सभी ने सराहना की.