अमरावती/प्रतिनिधि दि.२२ – प्रहार सर्पमित्र संगठना ने एक साथ तीन सांपों का रेस्क्यू कर उन्हें जीवनदान दिया. यह तीनों ही सांप सर्पमित्र संगठना को अलग-अलग जगहों से प्राप्त हुए थे. जिसमें एक सांप को बडनेरा नई बस्ती के डोंगरे के निवास पर रात 12.30 बजे रेस्क्यू किया और दो सांप जलू गांव में रात 8.30 बजे से 9 बजे के बीच पाए गए. इन सांपों में येलो स्पॉटेड, वूल्फ स्नेक और एक मांजरा प्रजाति का सांप पाया गया.
प्रहार सर्पमित्र संगठना के पदाधिकारियों ने कहा कि एक ही दिन में तीन सांप मिलना हमारे लिए खुशी की बात है. यह सांप हमेशा मिलने वाले सांपों में नहीं है ऐसे सांप बहुत कम प्रमाण में पाए जाते है. बारिश के दिनों में बिलों में पानी भर जाने की वजह से यह सांप बाहर आज जाते है और बाहर घूमते है. अपनी जान की सुरक्षा अपने हाथों में रहती है इसलिए पैदल चलने वाले व्यक्ति चलते समय जूते अवश्य पहने और चलते समय कुछ आवाज दें जिससे सांप वहां से चले जाएंगे और हानी नहीं होगी ऐसा सर्पमित्र संगठना के अध्यक्ष हिरास्वामी अन्ना, उपाध्यक्ष अभिषेक भाकरे, राहुल वानखडे ने कहा.