अमरावतीमहाराष्ट्र
45 घंटे बाद रेस्क्यू दल को सफलता
वरुड /दि. 9– तहसील के वघाल खेत शिवार के खेत में 15 से 20 दिनों का तेंदूएं का शावक शनिवार को सुबह 9 बजे के दौरान मिला था. लेकिन मादा तेंदूआ की तलाश करना वनविभाग के सामने चुनौति थी. आखिरकार 45 घंटे बाद रेस्क्यू दल को सफलता मिली है.
जवादे के खेत में लहलहाती गेंहू की फसल में तेंदूएं ने तीन सप्ताह पूर्व शावक को जन्म दिया था. शावक शनिवार को सुबह 9 बजे फसलों के बीच दिखाई दिया था. इसकी जानकारी वनविभाग को मिलते ही वनविभाग का दल पिंजरे के साथ घटनास्थल पर पहुंच गया और शावक को कैद कर लिया था. लेकिन इस शावक की मां की खोज कर बछडे को मादा तेंदूएं तक पहुंचाना आवश्यक रहने से शनिवार को सुबह से लेकर सोमवार को तडके 4 बजे तक रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु था. आखिरकार 45 घंटे के प्रयासो के बाद शावक और तेंदूएं का मनोमिलन हुआ.