अमरावती

पदोन्नति को लेकर जिप चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में नाराजगी

विधायक राजकुमार पटेल को सौंपा निवेदन

धारणी/ दि.25 – जिप चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के परिचर वर्ग 4 पद से कनिष्ठ सहायक वर्ग 3 पद पर पदोन्नति का प्रमाण 40.50.10 के लिए अधिसूचना जारी की जाए. ऐसी मांग को लेकर महाराष्ट्र राज्य जिप पदवीधर संगठना व्दारा विधायक राजकुमार पटेल को निवेदन सौंपा गया.
निवेदन में कहा गया है कि परिचर वर्ग 4 पद से कनिष्ठ सहायक वर्ग 3 पदोन्नति प्रमाण में अमल किए जाने हेतु प्रयास शुरु है. जिसमें सिर्फ शासन के ग्रामविकास विभाग में पदोन्नति का प्रमाण मात्र 25 प्रतिशत है. जिसको लेकर जिप चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों में तीव्र नाराजगी है. इस संदर्भ में 23 व 24 फरवरी को आंदोलन किया गया था तथा उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ इस संदर्भ में अवलोकन किया जाए. पदोन्नति का प्रमाण 40.50.10 किए जाने का प्रस्ताव व अधिसूचना संबंधित विभागों को दी जाए ऐसी मांग निवेदन व्दारा की गई. निवेदन देते समय महाराष्ट्र राज्य जिप कर्मचारी संगठना के अध्यक्ष अतुल मुले, महासचिव पी.एन. गोरले उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button