नांदगांव खंडेश्वर/दि.2 – वंचित बहुजन आघाडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. प्रकाश आंबेडकर की आरक्षण बचाओ यात्रा 25 जुलाई से प्रारंभ हुई है. यह यात्रा 4 अगस्त को नांदगांव खंडेश्वर पहुंचेगी. वहां पर शाम 5 बजे वंचित आघाडी के कार्यालय का उद्घाटन व बाद में एड. आंबेडकर सभा को संबोधित करेंगे. इस सभा में बडी संख्या में उपस्थित रहने का आवाहन बहुजन युवा आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष डॉ. नीलेश विश्वकर्मा ने किया है.
* आरक्षण बचना चाहिए
वंचित बहुजन युवा आघाडी के प्रदेशाध्यक्ष नीलेश विश्वकर्मा ने बताया कि, भारतीय संविधान ने देश के वंचित घटको को आरक्षण का अधिकार प्रदान किया है. कुछ लोग आरक्षण पर आंच लाने का काम कर रहे है. आरक्षण की आड में समाज-समाज में भेद की साजिश रची जा रही है. संविधान ने दिया आरक्षण बचाने के लिए इस आरक्षण बचाओ यात्रा में बडी संख्या में शामिल हो.