
दर्यापुर/दि.3 – दर्यापुर तहसील ग्रामपंचायत सरपंच का आरक्षण घोषित किया गया. जिसमें 37 ग्रामपंचायत के सरपंच पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए. जिसमें ओबीसी प्रवर्ग महिलाओं के लिए चंडिकापुर, थिलोरी, कलासी, लासुर, शिविर बु., तेलखेडा, धामोडी, शिंगनवाडी, सासन बु., पनोरा सरपंच पद आरक्षित है. वहीं सर्वसारधारण प्रवर्ग की महिलाओें के लिए रामगांव, लोतवाडा, नांदनुर, म्हैसपुर, मोचर्डा, रामतिर्थ, नरसिंगपुर, डोंगरगांव, माटरगांव, कानोली, कोलंबी, जसापुर, बेंबला बु. ,करतखेडा, भामोद, वडालगव्हाण का समावेश है.
उसी प्रकार अनुसूचित जाति महिलाओं के लिए दारापुर, माउली धांडे, येवदा, बेलोरा, वडनेरगंगई, रुस्तमपुर, सामदा, अडूलाबाजार, रामापुर, टोमलाबाद का समावेश है. तथा अनुसूचित जमाती महिलाओं के लिए पेठइतबारपुर, गोलेगांव, नारवाडा, ग्राम पंचायत का समावेश है. इस तरह से दर्यापुर तहसील की ग्रामपंचायतों पर 37 महिलाओं का राज रहेगा. यह सभी आरक्षण जिलाधिकारी शैलेश नवाल, उपविभागीय अधिकारी मनोज लोणरकर, तहसीलदार योगेश देशमुख के मार्गदर्शन में निकाले गए है.