सांस्कृतिक भवन में निकाले जाएंगे आरक्षण ड्रा
मनपा चुनाव : कल शाम जारी होगा नोटिफिकेशन
* 1 जून को आरक्षण प्रारुप की प्रसिद्धि
अमरावती/दि.25– मनपा चुनाव के लिए आरक्षण निश्चित करने के लिए 31 मई को ड्रा निकलेंगे. शहर के संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में यह आरक्षण ड्रा निकाले जाने की संभावना है. जिसके लिए कल शाम को चुनावी आरक्षण प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जाएंगा. 31 मई को आरक्षण के ड्रा निकाले जाएंगे. पश्चात 1 जून को आरक्षण प्रारुप की घोषणा होगी. अबकी बार 3 सदस्यीय प्रभाग रचना के कारण कई दिग्गज प्रत्याशियों की नजरें इस आरक्षण प्रक्रिया पर टीकी है. कौनसा वार्ड 2 महिलाओं के लिए आरक्षित होता है और कितनों का पत्ता साफ होता है, यह इस आरक्षण प्रक्रिया से साफ हो जाएंगा.
अनुसूचित जाति (एससी) महिला, अनुसूचित जमाति (एसटी) महिला व सर्वसाधारण महिला पद के लिए आरक्षण ड्रा की प्रक्रिया पूर्ण करायी जा रही है. अबकी बार अनुसूचित जाति के 15 व अनुसूचित जनजाति की 2 सिटे आरक्षित रहनी है. इन कुल 19 आरक्षित सिटों के साथ ही महिला आरक्षित सिटों के लिए भी ड्रा प्रक्रिया पूर्ण की जाएंगी. अबकी बार पार्षदों की संख्या 98 होने से महिला पार्षदों की संख्या 50 रहना निश्चित है. जिससे आरक्षण को लेकर प्रत्येक प्रभाग में चर्चाएं गर्म है. ओबीसी आरक्षण के बगैर मनपा चुनाव कराये जा रहे है. जिससे ओबीसी प्रवर्ग की सिटे सर्वसाधारण प्रवर्ग में समाविष्ट कर चुनाव कराने का नियोजन राज्य चुनाव आयोग ने किया है. चुनाव आयोग के आदेश पर मनपा प्रशासन आगे बढ रहा है.