
-
तिवसा, नांदगांव खं. खुला संवर्ग के लिए आरक्षित
अमरावती/दि.28 – नगर विकास विभाग के प्रधान सचिव महेश पाठक ने गुरुवार को नगर पंचायत के अध्यक्ष पद के आरक्षण का लकी ड्रॉ निकाला. जिसमें अमरावती जिले की चार नगर पंचायत के अध्यक्ष पद का आरक्षण घोषित किया गया. जिन नगरपंचायत के चुनाव फिलहाल प्रलंबित रखे गए है उन नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद का भी ड्रॉ निकाला गया. जिसमें भातकुली व धारणी नगरपंचायत अध्यक्ष पद खुला संवर्ग महिलाओं के लिए तथा तिवसा, नांदगांव खं. नगर पंचायत अध्यक्ष का पद खुला संवर्ग के लिए आरक्षित किया गया.
जिले में आगामी दिनों में चार नगरपंचायत के चुनाव अपेक्षित थे. किंतु प्रभाग रचना में खामियों के चलते केवल भातकुली व तिवसा नगरपंचायत के चुनाव करवाए गए. धारणी तथा नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत के चुनाव अगले आदेश तक स्थगित कर दिए गए.
गुरुवार को राज्य की 139 नगर पंचायतों के अध्यक्ष पद का आरक्षण को लेकर लकी ड्रॉ निकाला गया. जिसमें जिले की चार नगरपंचायतों के लकी ड्रॉ निकाले गए. जिसमें भातकुली व धारणी नगरपंचायत अब सर्वसाधारण संवर्ग की महिला सदस्यों के लिए आरक्षित रहेगा वहीं तिवसा व नांदगांव खंडेश्वर नगर पंचायत अध्यक्ष पद सर्वसाधारण संवर्ग के लिए आरक्षित रहेगा. चारों नगरपंचायत के लकी ड्रॉ घोषित होते ही अध्यक्ष पद के लिए इच्छूक दावेदारों व्दारा तैयारियां शुरु कर दी गई है. जल्द ही भातकुली व तिवसा नगरपंचायत के अध्यक्ष के लिए चुनाव करवाया जाएगा.