चांदुर रेलवे तहसील की 49 ग्रापं के सरपंच पद का आरक्षण घोषित
नन्ही मुन्नी बालिका ने निकाली ईश्वर चिट्ठी

चांदुर रेलवे/ दि. 24– स्थानीय तहसील कार्यालय में 23 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से एसडीओ तेजस्विनी कोरे के मार्गदर्शन व तहसीलदार पूजा माटोडे, नायब तहसीलदार अजय बनारसे की उपस्थिति में तहसील की 49 ग्रापं के सरपंच पदों के आरक्षण की ईश्वर चिट्ठी नन्हीं बालिका के हाथोें निकाली गई.
अनुसूचित जाति के लिए 7 ग्रांप सरपंच पद का लकी ड्रॉ निकाला गया. जिसमें बासलापुर , टोंगलाबाद, कलमजापुर व धानोरा मोगल इन चार ग्राम पंचायतों का सरपंच पद अनुसूचित जाति महिला प्रवर्ग के लिए तथा शेष तीन बग्गी, पलसखेड व मांजरखेड कस्बा इन ग्राम पंचायतों का सरपंच पद अनुसूचित जाति प्रवर्ग के लिए आरक्षित रहेगा. वही अनुसूचित जनजाति प्रवर्ग के लिए जावला, ग्रापं का सरपंच पद व अनुसूचित जनजाति महिला प्रवर्ग के लिए धानोरा म्हाली ग्राप का सरपंच पद आरक्षित रहनेवाला है.
उसी प्रकार शिरजगांव कोरडे, सोनोरा बु., राजुरा, बोरी, सावंगा विठोबा, कोहला इन 6 ग्रापं सरपंचों का पद नागरिकों का पिछडा प्रवर्ग (महिला) के आरक्षित रहेगा. वहीं धानोडी, सुपलवाडा , लालखेड, आमला विश्वेश्वर, जावरा व कारला ग्रापं सरपंच का पद नागरिकोें का पिछडा प्रवर्ग के लिए आरक्षित रहेगा. साथ ही खुला प्रवर्ग की 28 ग्रापं में से मांजरखेड, दानापुर, टेंभु्रर्णी, चिरोडी, नीमगव्हाण, टिटवा, जलका जगताप, दिघी कोल्हे, पाथरगांव, राजना, दहीगांव धावडे, मांडवा, सावंगी संगम, बागापुर, चांदुरवाडी इन 14 ग्रापं का सरपंच पद खुला प्रवर्ग की महिला के लिए आरक्षित रहेगा. जबकि सातेफल, सावंगा बु., कवडा कडू, कलमगांव, सावंगी मग्रापुर, मालखेड रेलवे, घुईखेड, वाइ, किरजवला, धोत्रा, निंभा, सोनेगांव, भिलटेक तथा येरड इन 14 ग्राम पंचायतों का सरपंच पद खुला प्रवर्ग के लिए आरक्षित रहेगा.