अमरावती

आरक्षण फुल, फिरभी टिकट हेतु भीड

दिवाली का असर

अमरावती/दि.18– दिवाली पर रेल्वे द्वारा अनेक विशेष टे्रनें और कुछ गाडियों की फेरियां बढाने के बावजूद भीड कम नहीं हो रही. सभी गाडियों में आरक्षण फूल हो रहा है. बावजूद इसके छुट्टियां खत्म होने से अभी से स्टेशनों पर टिकट काउंटरपर लंबी कतारें दिखाई दे रही है. अमरावती और बडनेरा दोनो स्टेशनों पर यह स्थिति है. विद्यार्थी, पर्यटक और कारोबारी मुंबई, पुणे, नाशिक लौटने के लिए भीड कर रहे है. बतादें कि, कुछ गाडियों में प्रतीक्षा सूची 150 को पार कर गई है. देखा जाए तो मध्य रेलवे को और कुछ गाडियों का नियोजन संभव है तो उस पर विचार करने की बात यात्री संघ के पदाधिकारी कर रहे है. उसी प्रकार कतार में लगे एक यात्री ने बताया कि, ऑनलाइन की बजाय काउंटर टिकट अहमियत रखती है. काउंटर टिकट से आप वेटिंग रहने पर भी कोच में प्रवेश कर सकते है. यह सोचकर भी कई लोग वेटिंग टिकट खरीदने का नजारा दोनो स्टेशनों पर शुक्रवार और शनिवार को देखने मिला. बतादें कि, पुणे के लिए रोजाना ट्रेन होने से आम यात्रियों को थोडी सुविधा हुई है, उसी प्रकार नागपुर से बडनेरा होकर मुंबई, नाशिक के लिए स्पेशल गाडियां छोडी जा रही है, उसका भी लाभ यात्रियों को मिल रहा है.

Related Articles

Back to top button