अमरावतीमुख्य समाचार

आरक्षण : अब तक एक भी आक्षेप दर्ज नहीं हुआ

आपत्ति दर्ज करने का कल अंतिम दिन

* 5 अगस्त को होगी आरक्षण की अंतिम घोषणा
अमरावती/दि.1
– मनपा चुनाव के लिए 29 जुलाई को प्रभाग निहाय ओबीसी व महिला प्रवर्ग के आरक्षण के ड्रा निकाले गये. इसी दिन प्रभाग निहाय प्रारुप आरक्षण की घोषणा मनपा चुनाव विभाग द्बारा की गई. इस आरक्षण पर 2 अगस्त तक आक्षेप आमंत्रित किये गये है. जिसके तहत आज 1 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक एक भी आक्षेप दर्ज नहीं हुआ था. आरक्षण पर आक्षेप दर्ज करने के लिए कल मंगलवार का अंतिम दिन शेष रह गया है. पश्चात 5 अगस्त को राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अंतिम आरक्षण की घोषणा की जााएगी.
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आरक्षण घोषणा की प्रक्रिया मनपा द्बारा पूर्ण की गई है. इस प्रारुप आरक्षण पर चुनाव विभाग द्बारा नागरिक व राजनीतिक पार्टीयों से आक्षेप आमंत्रित किये थे. लेकिन संबंधित घोषित आरक्षण पर सभी समाधानी है, ऐसा प्रतित हो रहा है, क्योंकि अभी तक एक भी आक्षेप दर्ज नहीं हो पाया है. मनपा के मुख्य चुनाव कार्यालय सहित सभी झोन कार्यालयों में भी आरक्षण पर आक्षेप दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध है. लेकिन इनमें से एक भी कार्यालय में आज दोपहर तक एक भी आक्षेप दर्ज नहीं हुआ, ऐसा मनपा उपचुनाव अधिकारी अक्षय निलंगे ने बताया.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Back to top button