अमरावती

अंजनगांव पंचायत समिति का आरक्षण घोषित

ड्रॉ के कारण अनेकों में कही खुशी तो कही गम

अंजनगांव सुर्जी/दि.29- विगत 6 महीने से प्रतीक्षा में रहे पंचायत समिति सदस्य पद के उम्मीदवारों के आरक्षण ड्रा की आखिरकार गुरुवार 28 जुलाई को घोषणा हुई. निकाले गए आरक्षण से अनेक दिग्गज इच्छुकों में निराशा तो कुछ में आनंद दिखाई दे रहा है.
अंजनगांवसुर्जी पंचायत समिति का आरक्षण ड्रा तहसील कार्यालय में निकाला गया. आठ गणों के लिए उज्वल नाथे नामक बच्चे के हाथों निकाले गए आरक्षण में निमखेड बाजार-सर्वसाधारण, खानमपुर पांढरी-अनु. जाति, कापूसतलणी-नागरिकों का पिछड़ा प्रवर्ग, कसबेगव्हाण-नामाप्र (महिला), कोकर्डा-सर्वसाधारण (महिला), भंडारज- अनु. जाति (महिला),सातेगांव-सर्वसाधारण इस तरह आरक्षण ड्रा निकाला गया. इस आरक्षण के कारण अनेक दिग्गज घर में बैठने के साथ ही विहिगांव व सातेगांव सर्कल में भीड़ होने का चित्र दिखाई दे रहा है. बावजूद आरक्षण ड्रा के कारण अनेकों में कही खुशी तो कही गम यह चित्र दिखाई दिया. तहसील कार्यालय में हुए ड्रा में राजनीतिक पार्टियों के इच्छुकों की बजाय कर्मचारी ही बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button