अमरावती

मनपा अधिकारियोें व कर्मचारियों के लिए पांच फीसदी बेड आरक्षित रखें

कोविड केयर सेंटरों को मनपा प्रशासन ने दिया निर्देश, पत्र हुआ जारी

अमरावती प्रतिनिधि/दि.१७ – शहर में कोरोना संक्रमण के हालात को नियंत्रित करने हेतु मनपा प्रशासन द्वारा दिन-रात काम किया जा रहा है और सभी अधिकारी व कर्मचारी पूरे जी-जान से काम में जुटे हुए है. ऐसे में काम के दौरान कोरोना संक्रमण का शिकार होनेवाले मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए सभी कोविड केयर सेंटरों में पांच प्रतिशत बेड आरक्षित रखने का निर्देश मनपा प्रशासन द्वारा जारी किया गया है. निगमायुक्त प्रशांत रोडे के निर्देश पर मनपा के सहायक आयुक्त व कोरोना संबंधित मामलों के नोडल अधिकारी नरेंद्र वानखडे द्वारा इस आशय का पत्र बुधवार को ही शहर के सभी कोविड केयर सेंटरों को भेजा गया. इस पत्र में कहा गया है कि, कोरोना के लगातार बढते संक्रमण के बीच इस बीमारी की वजह से उत्पन्न चुनौतियों से निपटने हेतु मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा की जा रही भागदौड के चलते उनके कोरोना संक्रमित होने का खतरा काफी अधिक बढ गया है. ऐसे में कोरोना संक्रमित होनेवाले अधिकारियों व कर्मचारियोें को तुरंत उपचार मिलना जरूरी है. अत: सभी कोविड केयर सेंटरों में मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए पांच प्रतिशत बेड आरक्षित रखे जाये और उन्हें तुरंत भरती करते हुए उनका इलाज शुरू किया जाये.

Related Articles

Back to top button