अस्पताल में कर्मचारियों के परिजनों के लिए बेड आरक्षित रखे
महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति की मांग
अमरावती/प्रतिनिधि दि.१ – आपदा प्रबंधन अंतर्गत कोरोना संबंधित कार्यालयों में अनेक कर्मचारी कोरोना योद्धा के रुप में कार्य कर रहे है. जिसमें शिक्षक, आंगनवाडी सेविका, आशावर्करों का व स्वास्थ्य सेवकों का समावेश है. आपदा प्रबंधन में कार्यरत इन कर्मचारियों की वजह से उनके परिवार भी संक्रमण की चपेट में आ सकते है ऐसे में प्रशासन इन कोरोना योद्धाओं के परिजनों के लिए अस्पतालों में बेड आरक्षित रखे ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति द्बारा की गई है.
समिति द्बारा इस आशय का निवेदन विभागीय आयुक्त तथा जिलाधिकारी को सौंपा गया. निवेदन में कहा गया है कि कोरोना योद्धा के रुप में कार्यरत कर्मचारियों के परिवार भी संपर्क में आकर संक्रमण का शिकार हो सकते है. कर्मचारियों के परिजनों को धोखा हो सकता है फिलहाल अमरावती जिले में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ रहा है. पर्याप्त मात्रा में सुविधाएं उपलब्ध नहीं है.
जिला प्रशासन व मनपा प्रशासन द्बारा कोरोना प्रतिबंधात्मक उपाय योजना की जा रही है. किंतु आपदा प्रबंधन में प्रत्यक्ष रुप से कार्य करते हुए संबंधित कर्मचारी शिक्षक, आशा सेविकाओं के परिजनों को भी संक्रमण हो सकता है. जिसमें तत्काल उनके परिजनों के लिए सभी स्वास्थ्य सुविधा केंद्रों पर 15 फीसदी बेड आरक्षित किए जाए ऐसी मांग महाराष्ट्र राज्य प्राथमिक शिक्षक समिति के अध्यक्ष गोकूलदास राउत, संभाजी रेवाले, राजेश सावरकर, मनीष काले, सरिता काठोले, योगिता जिरापुरे, सुषमा वानखडे, भावना ठाकरे द्बारा की गई है.