रापनि की बसों में दिव्यागों का आरक्षित सीट केवल कागजों पर
वरिष्ठों के आदेश की अनदेखी
* राजेंद्र देशमुख विभागीय नियंत्रक से करेंगे शिकायत
मोर्शी/दि.24-दिव्यांगों को सफर सुखमय और आरामदायक होने की दृष्टि से राज्य परिवहन महामंडल की बसों में दिव्यांगों के लिए आरक्षित सीट रखी गई है. महामंडल के नए परिपत्रक के अनुसार रापनि की सभी बसों में कुछ सीट स्थायी रुप से आरक्षित की है. परंतु इस परिपत्र का अमल होता दिखाई नहीं देता. वाहक उन्हें सीट उपलब्ध नहीं करवाते, यह आरोप राष्ट्रीय दिव्यांग विकास महासंघ के जिल्हाध्यक्ष राजेंद्र देशमुख ने लगाया है. उन्होंने कहा है कि, इस संबंध में संगठन को शिकायतें मिली है.
दिव्यांग लोगों के लिए बसों में आरक्षित सीट निश्चित की है. उनकी रिजर्व सीट केवल उनके ही लिए रखी जाए, ऐसी सूचना रापनि ने संबंधितों को दी है. दिव्यांगों को सीट उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी वाहक की है, यह भी स्पष्ट किया है. बावजूद इसके दिव्यांगों को सीट उपलब्ध कराने वाहक टालमटोल करते है, ऐसा दिखाई देता है. सीट उपलब्ध नहीं होने से दिव्यांगों का सफर सुखमय होने के बजाय दुखमय हो रहा है. परिवहन महामंडल की बसों में दिव्यांगों का आरक्षित सीट केवल कागजों पर दिखाई दे रहा है. इसलिए इस संबंध में राष्ट्रीय दिव्यांग विकास महासंघ के पदाधिकारी परिवहन मंत्री, महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल विभाग मुंबई, विभागीय परिवहन नियंत्रक अधिकारी अमरावती, आदि से शिकायत करेंगे, ऐसा राजेंद्र देशमुख ने बताया.