अमरावती

महाविद्यालयीन चुनाव पूर्ववत शुरु करें

भाजपा विद्यार्थी आघाडी की मांग

* उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.22– वर्तमान स्थिति में देश में विकास और परिवर्तन लाने की महत्वपूर्ण भूमिका युवाओं की है. युवाओं का कर्तव्य और व्यक्तित्व को सही दिशा शालेय अथवा महाविद्यालयीन अवस्था में प्राप्त होती है. युवाओं में नव चेतना और समाज व देश के लिए लडने की जिद शालेय और महाविद्यालयीन स्तर पर आत्मसात होती है. इसलिए महाविद्यालयों में छात्र सचिव इस पद के लिए चुनाव लेना समय की जरुरत है. महाविद्यालयीन चुनाव पूर्ववत शुरु किए जाए, इस आशय का ज्ञापन भाजपा विद्यार्थी आघाडी ने उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री को सौंपा. भाजपा अमरावती शहर जिला अध्यक्ष व विधायक प्रवीण पोटे पाटील के नेतृत्व में तथा युवा मोर्चा अध्यक्ष कौशिक अग्रवाल के मार्गदर्शन में भाजयुमो विद्यार्थी आघाडी अध्यक्ष विक्की उर्फ विजय शर्मा ने उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांतदादा पाटिल को ज्ञापन दिया. ज्ञापन कहा गया है कि, महाविद्यालयीन चुनाव पूर्ववत शुरु किए तो केवल महाविद्यालय में ही नहीं बल्कि समाज और देश को एक नेतृत्व मिलेगा और समाज तथा देश का सर्वांगिण विकास होने मदद होगी.

Related Articles

Back to top button