अमरावतीमहाराष्ट्र

‘रेशिमबंध कासारांचे’ परसों 2 मार्च को

परिचय सम्मेलन

* आयेंगे पालकमंत्री
अमरावती/ दि. 28– विदर्भ कासार समाज विकास मंडल, अमरावती ने परसों रविवार 2 मार्च को उपवधु- वर परिचय सम्मेलन का आयोजन संत ज्ञानेश्वर सांस्कृतिक भवन में किया है. श्री संत आडकूजी महाराज के चरण स्पर्श से पावन अमरावती में हो रहे सम्मेलन को ‘रेशीमबंध कासारांचे’ नाम दिया गया है. यह जानकारी आज दोपहर आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई.
सम्मेलन का उद्घाटन पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, सांसद डॉ. अनिल बोंडे, पूर्व सांसद नवनीत राणा, विधायक हेमंत रासने, विधायक सुलभा खोडके, विधायक रवि राणा, विधायक राजेश वानखडे, पूर्व विधायक जगदीश गुप्ता, विधायक प्रताप अडसड, विधायक प्रवीण तायडे की उपस्थिति में करेंगे. समारोह में विधायक रासने और शरद भांडेकर का सत्कार भी होगा.
समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष शरद भांडेकर, गोविंद अंधारे, अनिल नागपुरकर, निशिकांत धुमाल, बालासाहब मोहलकर, प्रमुखता से उपस्थित रहेंगे. सम्मेलन को सफल बनाने चंद्रशेखर भातकुले, एड. संदेश आहेर, संजय ढोले, कोषाध्यक्ष मनीष चुटके, आशीष चालीसगांवकर, संदीप पांडे, अजय कोलपकर, विजय भेलांडे, राजेश्वर मोेहिरे, अनंत मैंद, श्याम पोफले, अमित लाखोडे, संजय कथले,जीतेश भुजबल, सोनु बुधे, योगेश सांभारे और सभी समाज बांधव प्रयत्न कर रहे हैं.

Back to top button