अमरावतीमुख्य समाचार

मनपा प्रशासन में अंतर्गत फेरबदल

स्वच्छता का जिम्मा वासनकर को

* अतिक्रमण हटाने दो अधिकारी नियुक्त
अमरावती/दि.14- मनपा स्वच्छता विभाग की संपूर्ण जिम्मेदारी अब उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर को दी गई है. विशेष कार्य अधिकारी और वैद्यकीय स्वच्छता अधिकारी पद रद्द करते हुए सीमा नैताम का तबादला हैदरपुरा शहरी स्वास्थ्य केंद्र में किया गया है. अतिक्रमण निर्मूलन विभाग के प्रमुख अजय बंसेले का स्थानांतरण रामपुरी कैम्प जोन में वरिष्ठ लिपिक के रुप में किया गया है. नए आदेश के अनुसार बंसेले की जगह योगेश कोल्हे तथा उमेश सवई नए अतिक्रमण विभाग प्रमुख होंगे. दोनों उपायुक्तों के विभागों में अदला-बदली किए जाने का समाचार है.
आयुक्त तथा प्रशासक देवीदास पवार ने 13 सितंबर की देर शाम प्रशासन में अंतर्गत फेरबदल के पांच अलग-अलग आदेश जारी किए. जिसमें डॉ. वासनकर के पास स्वच्छता विभाग की संपूर्ण जिम्मेदारी दी गई. वे कचरा संकलन, घनकचरा प्रबंधन, यातायात, स्वच्छता सर्वेक्षण, स्वच्छता ठेके, प्लास्टिक प्रतिबंध, नाला सफाई सभी काम देखेगी. अतिक्रमण निर्मूलन की जिम्मेदारी जोन निहाय दी गई है. योगेश कोल्हे राजापेठ, भाजीबाजार और रामपुरी कैम्प तथा उमेश सवई दस्तुर नगर व बडनेरा जोन में अतिक्रमण निर्मूलन करेंगे.
उपायुक्त जुम्मा प्यारेवाले के पास रामपुरी कैम्प और दस्तुरनगर जोन के अलावा 14 महत्वपूर्ण विभागों का जिम्मा दिया गया है. उसमें बाजार परवाना, चुनाव, जनगणना, भांडार, समाज विकास, पशु संवर्धन, महिला व बालविकास, एनएलयूएम जलशक्ति, भूजल संवर्धन, मनपा स्पर्धा अभ्यासिका आदि शामिल है. एडीटीपी और वित्त विभाग सीधे आयुक्त के नियंत्रण में होंगे. बांधकाम, संपत्ति कर, पर्यावरण और सामान्य प्रशासन विभाग अतिरिक्त आयुक्त के अधीन होंगे.

 

Related Articles

Back to top button