अमरावती

निवासी उपजिलाधिकारी आशीष बिजवल का तबादला

विवेक घोडके नये निवासी उपजिलाधिकारी

अमरावती-दि. 8 निवासी उपजिलाधिकारी आशीष बिजवल के तबादले के आदेश 18 अगस्त को शासन के सहसचिव डॉ. माधव वीर ने जारी किए थे और उन्हें एक तरफा कार्यमुक्त होने की सूचना दी थी और उनकी जगह पर विवेक घोडके को निवासी उपजिलाधिकारी पद की जवाबदारी सौंपी गई.
आशीष बिजवल का नागपुर से अमरावती निवासी उपजिलाधिकारी पद पर तबादला किया गया था. एक साल में ही बिजवल का अचानक तबादला बुलढाणा में उपजिलाधिकारी (भूसंपादन) पद पर कर दिया गया. जिसको लेकर आश्चर्य व्यक्त किया जा रहा है.

Back to top button