अमरावती

निवासी श्रम संस्कार शिविर 13 मार्च तक

शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था द्वारा रासेयो का आयोजन

अमरावती/दि.7 – शासकीय औद्योगित प्रशिक्षण संस्था अमरावती राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के निवासी श्रमसंस्कार शिविर का आयोजन तपोनेश्वर संस्थान, बोडना में आज 7 मार्च से 13 मार्च दरमियान किया गया है. कार्यक्रम के उदघाटन अवसर पर प्रमुख अतिथि के रुप में व्य.शि.व.प्रशि. सहसंचालक पी.टी. देवतले, क.श.विसाले, अधिकारी एन.पी. येते, सहा. लेखाधिकारी डी.बी. जाधव एवं प्राचार्य एम.डी. देशमुख तथा उपप्राचार्य आर.जी.चुलेट उपस्थित थे.
इस संस्कार शिविर में मंगलवार 8 मार्च को राम मेघे कॉलेज के पी.वी. खांडवे का रोजगार क्षमता कौशल्य का महत्व विषय पर व्याख्यान होगा. बुधवार 9 मार्च को राम मेघे कॉलेज के सारंग धावडे का व्याख्यान, गुरुवार 10 मार्च को संगाबा अमरावती विद्यापीठ के सिनेट सदस्य व आयकर सलाहकार अमोल ठाकरे का सायबर क्राईम पर व्याख्यान, शुक्रवार 11 को मनिष श्रीवास, शनिवार 12 मार्च को संजय बोरोडे का उद्योजकीय मानसिकता विकास व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान होगा.
इस संस्कार शिविर में वनराई बंधारा बांधने, शोष गड्ढे तैयार करने, हापसा व कुओं के कठडे की दुरुस्ती व पाईपींग काम, समाज मंदीर दुरुस्ती की देखभाल, ग्रामस्वच्छता अभियान, गांव मेें वृक्षारोपण, संस्थान के प्लंबींग केकाम करना, संस्था में विद्युत दुरुस्ती व रंगरोगन, गांव की स्ट्रीट लाईट की दुरुस्ती, परिसर के वृक्षों को गेरु-चूना लगाना, स्वास्थ्य जांच शिविर, नेत्र जांच शिविर आदि कार्यक्रमों का आयोजन किए जाने की जानकारी सेवा योजना के कार्यक्रम ँअधिकारी एन.एस.इसल व एन.एम.रौदलकर ने दी.

Related Articles

Back to top button