अमरावतीमहाराष्ट्र

छात्राओं के लिए निवासीय सर्वांगीण सुसंस्कार शिविर

3 से 13 मई तक विविध प्रशिक्षण

* संत नरहरी समाज प्रार्थना मंदिर में आयोजन
* श्री गुरुदेव लोकसेवा फाउंडेशन ने पत्र-पत्रपरिषद में दी जानकारी
अमरावती/दि.29-राष्ट्रसंत तुकडोजी महाराज रचित ग्रामगीता तत्वप्रणाली नुसार जीवन-शिक्षा के पाठ आज की छात्राओं को देकर देश धर्म संस्कृति को व राष्ट्रीय एकता को पोषक युवतियों का निर्माण करने के उद्देश्य से नियमबद्ध दिनचर्या रखकर उनमें सद्गुण संवर्धन होने की दृष्टि से श्री गुरुदेव लोकसेवा फाउंडेशन, संत नरहरी मालवी सोनार संघ की ओर से अमरावती शहर में 3 मई से 13 मई दौरान छात्राओं के लिए निवासीय सर्वांगीण सुसंस्कार शिविर का आयोजन किया है. फरशी स्टॉप, पूजा कॉलनी स्थित श्री संत नरहरी महाराज प्रार्थना मंदिर में शिविर का आयोजन किया है, यह जानकारी फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने आज श्रमिक पत्रकार संघ में ली पत्र-परिषद में दी.
शिविर में व्यक्तित्व विकास, भाषण कौशल, महापुरुषों का चरित्र दर्शन, आदर्श दिनचर्या, मराठी-हिंदी भजन, मंगलाष्टक, स्वागत गीत, योगासन, प्रात:स्मरण, सामूहिक ध्यान, लाठीकाठी, लेजिम, रोप मलखंब, विविध मनोरंजक मैदानी खेल, आदि सहित अन्य प्रशिक्षण दिया जाएगा. शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में विशेष रूप में विदेश के अतिथि उपस्थित रहेंगे. शिविर के मुख्य मार्गदर्शक आचार्य हरिभाउ वेरूलकर, चंद्रकांत उर्फ लप्पीभैया जाजोदिया, लक्ष्मणदास काले महाराज, नामदेवराव गव्हाले, सुनील लांजुलकर, सुभाष सिंहे, विवेकराव झटे है. शिविर में कक्षा 5 वीं से 12 वीं की छात्राएं सहभागी हो सकती है. इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा छात्राओं ने सहभागी होने का आह्वान समिति के अध्यक्ष मंगेश खोंडे, उपाध्यक्ष बापूराव तालन, भाउराव बगाडे, सचिव विजय माथने, सहसचिव संजय सिंहे, कोषाध्यक्ष प्रकाश तारेकर, सदस्य प्रमोद बोके, सुरेशराव देशमुख, प्रशांत विरेकर, प्रवीण शेटे, प्रताप मोहोड, ज्ञानेश्वर मोखाडे, शिविर प्रमुख जयश्री माथने ने किया है.

 

Related Articles

Back to top button