अमरावती

मानव सेवा पैरामेडिकल कॉलेज का निवासी योग व निसर्गोपचार शिविर

श्री गुलाबबाबा आश्रम टाकरखेडा मोरे में आयोजन

अंजनगांव सुर्जी/दि.18 – संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ व अखिल भारतीय प्राकृतिक चिकित्सा परिषद दिल्ली संलग्न मानवसेवा पैरामेडिकल कॉलेज की ओर से योगा व निसर्गोपचार अभ्यासक्रम चलाया जाता है. अभ्यासक्रम में सहभागी विद्यार्थियों को ज्यादा से ज्यादा मार्गदर्शन मिले इस उद्देश्य से निवासी योग व निसर्गोपचार शिविर का आयोजन 12 से 14 फरवरी के दौरान श्री गुलाबबाबा आश्रम टाकरखेडा मोरे यहां पर किया गया था.
जिसमें पहले दिन 12 फरवरी को सुबह 10 बजे शिविर का विधिवत उद्घाटन प्रताप भोसले, डॉ. संजीव गौतम, डॉ. अरुण जुमले, डॉ. प्रवीण निचत, डॉ. एन.ए. पाटिल की उपस्थिती में किया गया. इस अवसर पर पिछले शैक्षिणक सत्र मे कॉलेज से प्रथम, द्बितीय व तृतीय क्रमांक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों का स्मृतिचिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सत्कार किया गया. शिविर में मिट्टी, पानी, अग्नि, आकाश, वायु पंचतत्वों पर आधारित उपचार पद्धतियों का विद्यार्थियों को प्रशिक्षण दिया गया.
जल चिकित्सा में बाष्प स्नान, टब स्नान, गरम पाद स्नान, पानी की पट्टियां, लपेट, कटि स्नान, एनिमा का प्रात्याशिकरण व चर्चा सत्र में विशेषज्ञों द्बारा मार्गदर्शन किया गया.दूसरे दिन सुबह योग अभ्यास, प्रणायाम, शुद्धी क्रिया की गई. जिसमें जलनेती, रबननेती, धोतीवस्त्र, दंडधोती, वमन सभी प्रकार की क्रियाएं बताई गई. इस अवसर पर अंजनगांव के योग शिक्षक भास्कराव बोंदरे, धुलिया जिले के योग शिक्षक विरेंद्र गांगुर्डे व पांढरी की ज्योति धुले उपस्थित थी. उसके पश्चात सूर्य किरण चिकित्सा में सूर्य स्नान, सूर्यदर्शन, कलर थैरेपी से होने वाले लाभ पर मार्गदर्शन किया गया.

Related Articles

Back to top button