अमरावतीमहाराष्ट्र

संजीवनी कॉलोनी वासियों का मोबाइल टावर को विरोध

क्षेत्रवासियों ने मनपा आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

अमरावती/दि.13-बडनेरा के संजीवनी कॉलोनी, मालीपुरा परिसर में बिना अनुमति मोबाइल टावर लगाने की तैयारी चल रही है. इस टावर के लिए क्षेत्रवासियों का विरोध है. इसलिए संबंधित मोबाइल टावर उक्त क्षेत्र न लगाएं, इस आशय का ज्ञापन संजीवनी कॉलोनी, मालीपुरा क्षेत्र के नागरिकों ने मनपा आयुक्त को सौंपा. ज्ञापन कहा गया कि, मालपे वाडी की जमीन पर बिना अनुमति के मोबाइल टावर लगाने की तैयारी शुरु है. जबकि इस परिसर में मोबाइल टावर लगाने के निर्णय को क्षेत्रवासियों का विरोध है. यह जगह ग्रीन जोन में आती है. यदि यहां पर टावर लगाया तो पर्यावरण को खतरा निर्माण होगा. इसलिए बडनेरा के संजीवनी कॉलनी, मालीपुरा क्षेत्र में मोबाइल टावर न लागाएं, यह मांग क्षेत्र के नागरिकों ने मनपा आयुक्त से की. ज्ञापन देते समय रवींद्र तर्‍हेकर, आतीष पराले, भास्कर गणोरकर, राजदीप टिंगणे, विजय भालकर, प्रकाश लांजेवार, प्रशांत दुधे, गजाननराव सुने, राजेंद्र वसुले, विनोद आमले, गौरव बान्ते, कमलेश चरडे, मनीष श्रीनाथ, प्रकाश ठाकरे, सतीश गोले, रत्नप्रभा सरोदे, शीला ठाकरे, शरद पराले, रुपराव वांगे, मधुकर निकोरे, सुजीत पेठे, नंदू जिरापुरे, प्रकाश केंडे उपस्थित थे.

Back to top button