प्रतिनिधि/दि.२०
चांदूर रेलवे– तहसील में आने वाले बागापुर में रहने वाले लोगों को अब कोरोना का संक्रमण गांव में बढने की संभावना नजर आ रही है. वजह यह है कि, गांव में बाहरी जिले के श्रद्धालुओं का आने जाने का प्रमाण बढ गया है. लेकिन प्रशासन की ओर से इस ओर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यहां बता दे कि, बागापुर में श्रीसंत खपती महाराज का प्राचीन मंदिर है. यहां पर तहसील सहित देश के अलग-अलग प्रदेशों के श्रद्धालु दर्शन के लिए आते है. कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रशासन की सूचनाओं का पालन करते हुए मंदिर बंद रखा गया है. मंदिर के गेट पर ताला भी लटका हुआ है. बावजूद इसके बाहर गांव से श्रद्धालु बागापुर में संत खपती महाराज के दर्शन के लिए आ रहे है. जिसके चलते ग्रामीणों को कोरोना का संक्रमण होनेे की संभावना बढ गई है. ग्रामवासियों द्वारा इस बारे में ग्रामपंचायत प्रबंधन को सूचित किया गया है. लेकिन ग्रामपंचायत प्रशासन की ओर से शिकायतों पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है. वहीं टालमटौल जवाब दिए जा रहे है. यहां पर लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उडायी जा रही है. इसलिए जिलाप्रशासन से इस ओर ध्यान देने की मांग ग्रामीणों ने की है.