अमरावतीमहाराष्ट्र
वणी बेलखेडा वासियों ने की श्मशानभूमि परिसर की सफाई
मंगेश देशमुख ने स्वच्छता का बताया महत्व
चांदूर बाजार/दि.21-अपना संपूर्ण जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित करने वाले संत श्री गाडगे महाराज की पुण्यतिथि पर वणी बेलखेडा के ग्रामवासियों ने श्मशानभूमि परिसर में साफसफाई की. सफाई अभियान के पश्चात संत गाडगे महाराज की प्रतिमा का पूजन किया गया. कार्यक्रम दौरान मंगेश देशमुख ने उपस्थितों को गाडगे महाराज के कार्यों का महत्व बताया. तथा गाडगे महाराज के जीवन कार्यों पर प्रकाश डाला. इस समय अशोकराव अलोने, अतुल ठाकरे, सुरेशराव खैरकर, भीमराव हरणे, प्रफुल नवघरे, बालूभाऊ कोठाले, महादेवराव शेलके, अमोल शेलके, अमोल ठाकरे, सुनील मोहोड, अतुल राऊत, उमेश आवारे, सुमित शेलके, शिवदासराव शेलके, पुरुषोत्तमराव चेडे, वसंत नवघरे सहित ग्रामवासी बडी संख्या में उपस्थित थे.