अमरावती/दि.16 – उषा इंटरनैशनल, अफार्म व स्वच्छ बहुउद्देशिय संस्था के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित उषा सिलाई स्कूल के 9 दिवसीय प्रशिक्षण शिबिर का समापन मान्यवरों की उपस्थिति में 14 दिसंबर को किया गया. प्रशिक्षण शिबिर में निकर्ष अनुसार 10 जरुरतमंद महिलाओं का चयन किया गया. इन सभी महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान सिलाई काम, उषा सिलाई मशीन की दुरुस्ती आदि बातों का प्रशिक्षण दिया गया व सिलाई मशीन का वितरण किया गया. समापन समारोह में मार्गदर्शक म.ल. नानकर, सुमन नानकर, लक्ष्मीकांत वरणगावकर, प्रविण गुल्हाने, डॉ. मधुकर गुंबले, भागवत साहेब आदि उपस्थित थे.
प्रशिक्षण शिबिर के दौरान महिलाओं को दी गई सिलाई मशीन का सभी महिलाएं योग्य इस्तेमाल करें, ऐसा विश्वास मान्यवरों द्बारा व्यक्त किया गया व सभी प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को शुभकामनाएं दी गई. प्रशिक्षण शिबिर को सफल बनाने हेतु उषा इंटरनैशनल के परेश नागपुरे, राजेश हटवार, वर्षा मते, अफार्म संस्था के विनायक गारडे, स्वच्छ बहुउद्देशिय संस्था की आरती आमटे, उदय नानकर व सभी कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किये व सभी प्रशिक्षणार्थी महिलाओं ने संस्था का आभार व्यक्त किया.