अमरावती

मंत्री रावसाहब दानवे से इस्तिफा लें

नाभिक समाज को अपमानित करने पर नाराजी

* नाभिक महामंडल ने प्रधानमंत्री को भेजा पत्र
अमरावती/ दि.8 – केंद्रीय राज्यमंत्री रावसाहब दानवे ने नाभिक समाज का अपमान किया है. इसके विरोध में महाराष्ट्र नाभिक महामंडल ने नाराजी जताते हुए मंत्री दानवे से मंत्री पद का इस्तिफा लिया जाए, ऐसी मांग को ेलेकर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापनपत्र भिजवाया.
सौंपे ज्ञापन में उन्होंने कहा कि, देश के केंद्रीय राज्यमंत्री भाजपा के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष रावसाहब दानवे ने नाभिक समाज के बारे में अपशब्दों का उपयोग कर नाभिक समाज का अपमान किया है. राजनीतिक भाषण देते समय उन्होंने अपशब्दों का उपयोग किया है, इसके कारण पूरे राज्य के नाभिक समाज में तीव्र नाराजी है. वे इस्तिफा दे या उन्होंने समाज के बारे में की बदनामी के लिए जाहीर माफी मांगे, अन्यथा पूरे राज्य में नाभिक समाज समेत बहुजन समाज आंदोलन करने की तैयारी में है. अगर इससे राज्य में कोई भी विपरित परिस्थिति निर्माण हुई तो शासन जिम्मेदार रहेगा, ऐसी चेतावनी देते समय विवेक राउत, निलेश जावरकर, विजय राव, सतिश देवघरे, सचिन ओगोकार, राजेश लवनकर, स्वप्नील निंभोरकर, विजयानंद कुंभेकर, अंकुश मानकर, जय जोटंगिया, केवल ढगेकार, गौरव पेठेकर, अंकुश गोल्हरकर, अजय उसरेटे, श्याम वायकर, मोरेश्वर द्रव्यकार, मंगेश निंभोकार, नारायण शिरालकर, प्रफुल्ल तुमेकर, सागर धामणकर, अतुल शिरालकर, विजय डकरे, सतिश देवघरे, अरुण बावनकर, मनोज पिंपलकर, अक्षय मर्दाने, गुलाबराव कुथेकर, अमित राठोड, मेहुल हिरानी, रोशन कांडलकर, वृषभ अंबुलकर, सतिश माहनकर, भूषण कांडलकर, अनिल वायकर, दिनेश पंडीतकर, धीरज इंदुरकर, शुभम अंबुलकर आदि उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button