३१ जनवरी तक निधि नहीं मिलने पर देंगे नगराध्यक्ष पद का इस्तीफा
मामला पीएम आवास योजना के प्रलंबित धनादेश का
चांदूर रेलवे प्रतिनिधि/दि.५ – प्रधानमंत्री आवास योजना के प्रलंबित धनादेश की मांग को लेकर आज चांदूर रेलवे नगरपालिका में ताला ठोको आंदोलन का आयोजन आम आदमी पार्टी द्वारा किया गया था. जिसमें नगराध्यक्ष निलेश सूर्यवंशी ने ३१ जनवरी तक लाभार्थियों की प्रलंबित निधि ३१ जनवरी तक उपलब्ध करवाए जाने का आश्वासन लाभार्थियों को दिया. निधि न मिलने पर नगराध्यक्ष सूर्यवंशी ने अध्यक्ष पद से राजीनामा देने का भी आश्वासन आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों व लाभार्थियो को दिया. लाभार्थियो की प्रलंबित निधि की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी नेता तथा पूर्व नपा नगराध्यक्ष नितिन गवली व पूर्व नपा सभापति महमृूद हुसैन के नेतृत्व में आंदोलन किया गया था.
नगरपालिका अंतर्गत शासन की ओर से प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किश्त का धनादेश लाभार्थियों को पिछले सात-आठ महीनो के पश्चात भी नहीं मिलने की वजह से लाभार्थियों को शासकीय योजना का लाभ नहीं पहुंच रहा था. जिसकों लेकर आज नगरपालिका कार्यालय को ताला ठोकने का इशारा ४ जनवरी को दिया गया था. जिसमे आज आंदोलन की शुरुआत की गई. जिसमें नगराध्यक्ष सूर्यवंशी ने लाभार्थियों के सामने ३१ जनवरी तक दूसरी किश्त का धनादेश उपलब्ध करवाने का आश्वसन दिया और आश्वासन पूर्ण न हुआ तो राजीनामे की भी पेशकश लाभार्थियों के सामने की. किंतु आश्वासन के पश्चात भी आम आदमी पार्टी के पदाधिकारी व लाभार्थी ताला ठोकने की दी गई चेतावनी पर कायम थे.