अमरावतीमहाराष्ट्र

तिवसा के नगराध्यक्ष योगेश वानखडे का इस्तीफा

तिवसा /दि.13– तिवसा नगर पंचायत के नगराध्यक्ष योगेश कल्याण वानखडे ने अपने पद से इस्तीफा जिलाधिकारी सौरभ कटियार को सौंप दिया है. उनके इस निर्णय से राजनीतिक क्षेत्र में खलबली मच गई है. अब नगराध्यक्ष पद पर कौन विराजमान होते है, इस ओर सभी का ध्यान केंद्रीत है.
2021 में हुए चुनाव में योगेश वानखेडे नगरसेवक के रुप में निर्वाचित हुए थे. उनकी सर्वसम्मति से नगराध्यक्ष पद पर नियुक्ति की गई थी. नगराध्यक्ष पद को न्याय व नागरिकों की शिकायत तथा शहर के विकास को प्राथमिकता देते हुए निष्पक्ष रुप से उन्होंने ढाई साल तक पदभार संभाला. सभागृह में अन्य सदस्यों को अवसर मिलने के लिए नगराध्यक्ष पद से इस्तीफा देने की जानकारी योगेश वानखडे ने दी. अब नये नगराध्यक्ष पद पर किसे अवसर मिलता है, इसी पर सभी का ध्यान केंद्रीत है.

Back to top button