अमरावती

जरांगे पाटील के समर्थन में दिया इस्तीफा

ग्राप सदस्य सागर गवई ने दी जानकारी

अमरावती/दि.30– मराठा आरक्षण को लेकर जरांगे पाटील व्दारा आंदोलन शुरू रहने व जरांगे पाटील को सरकार व्दारा आरक्षण संबंधी पुख्ता विश्वास में लेते हुए उन्हें टालमटोल किया जा रहा है. जिसके कारण अमरावती तहसील के देवापूर मोरांगण ( वार्ड क्रमांक 1 से एस.सी. प्रवर्ग) के ग्रांप पंचायत सदस्य सागर दिलीपराव गवई ने यहां की सरपंच को अपना इस्तीफा सौंपने की जानकारी पत्रपरिषद में ग्रांप सदस्य सागर गवई ने दी.

स्थानीय राजापेठ स्थित पत्रकार भवन को संबोधित करते हुए ग्रांप सदस्य सागर दिलीपराव गवई ने बताया कि वह 2022 में हुए ग्रांप पंचायत चुनाव में लोणटेक गट ग्रांप में वार्ड क्रमांक 1 से एस.सी. सर्वसाधरण में सदस्य के रुप में चुन कर आए थे. 25 अक्टुबर 2023 से मनोजदादा जरांगेपाटील ने मराठा समाज के आरक्षण के लिए भूख हडताल शुरू की है. जिसके बाद राज्य सरकार ने उनकों दिए गए शब्दों को पुरा नहीं किए जाने से सरकार का जाहिर निषेध करते हुए जरांगे पाटील के आमरण उपोषण व मराठा आरक्षण को जाहिर समर्थन देते हुए 1 नवंबर को लोणटेक ग्रांप सरपंच अर्चना नागराज वसुकार को अपना इस्तीफा सौंपा है. इसके साथ ही गवई ने बताया कि अगर जरांगे पाटील की मांग पुरी नहीं हुई व मराठा समाज को आरक्षण नहीं दिया गया तो वे संविधान दिन के अवसर पर अपने सैकडो सहयोगियों के साथ जिलाधिकारी कार्यालय के सामने आमरण उपोषण शुरू करेगें.

Related Articles

Back to top button