अमरावतीमुख्य समाचार

रेझिंग डे : विद्यार्थियों ने ली हथियारों की जानकारी

पुलिस आयुक्तालय प्रांगण में हुआ कार्यक्रम प्रतिनिधि

अमरावती//दि. 6– पुलिस आयुक्तालय की ओर से पुलिस आयुक्तालय प्रांगण में पुलिस रेझिंग डे का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इस दौरान यहां भेट देने आए स्कूली विद्यार्थियों को विभिन्न हथियारों की जानकारी देते हुए उनका मार्गदर्शन किया गया.
पुलिस रेझिंग डे के अवसर पर पुलिस आयुक्तलाय प्रांगण में डॉग स्कॉड, बम शोधक व नाशक, यातायात पुलिस विवाद के साथ ही विभिन्न तरह के हथियार प्रदर्शनी में रखे गये. इस दौरान पुलिस पब्लिक स्कूल के कक्षा पहली से सातवी के छात्र-छात्राओं को पुलिस की गतिविधियों की जानकारी देने के लिए पुलिस आयुक्तालय के प्रागंण में लाया गया था. इस दौरान यहां रखे गये सभी तरह के हथियारों की जानकारी से विद्यार्थियों को अवगत कराया गया. इस समय स्कूल की शिक्षिका रंजीता शंभरकर, स्वाति वाखडे आदि उपस्थित थे.

Back to top button