अमरावती/प्रतिनिधि दि.६ – अक्सर युवा वर्ग द्वारा अपने विवाह को लेकर कई तरह के सपने संजोये जाते है, किंतु कई युवा ऐसे भी होते है, जो अपने विवाह के अवसर पर भी अपनी सामाजिक जिम्मेदारी को निभाते है. ऐसा ही कुछ अंजनगांव सूर्जी निवासी अरूणा व शंकरराव गावनेर की सुपुत्री चि.सौ.कां. तृप्ती तथा मोर्शी तहसील के पंचफुला व निरंजन कालमेघ के सुपुत्र प्रवीण द्वारा अपने विवाह के अवसर पर किया गया. इस नवविवाहित दम्पत्ति ने अपने विवाह के अवसर पर अपने परिवार सहित मरणोपरांत नेत्रदान का संकल्प किया.
इस संदर्भ में हरीना नेत्रदान समिती की सदस्या तथा रणरागिणी महिला फार्मासिस्ट फाउंडेशन की अध्यक्षा भारती मोहोकार के साथ संपर्क करते हुए वर व वधु द्वारा अपने संकल्प की जानकारी दी गई. जिसके उपरांत हरीना नेत्रदान समिती व हरीना फाउंडेशन के नाम संकल्पपत्र लिखते हुए तृप्ती व प्रवीण कालमेघ नामक इस नवविवाहित दम्पत्ति ने नेत्रदान का अपने परिजनों सहित संकल्प लिया.