अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

भाजपा शहर जिला अधिवेशन में विजय का संकल्प

विधानसभा चुनाव की पोटे की अध्यक्षता में तैयारी

अमरावती/दि.6– भारतीय जनता पार्टी के रविवार को हुए शहर जिला अधिवेशन में विधानसभा चुनाव में विजय का संकल्प किया गया. इस समय पालकमंत्री चंद्रकांतदादा पाटिल, प्रदेश के नेता चैनसुख संचेती प्रमुखता से उपस्थित थे. अभियंता भवन, शेगांव नाका में हुए अधिवेशन में सभी प्रदेश पदाधिकारी, विधानसभा प्रमुख, जिला पदाधिकारी, जिला कार्यकारिणी सदस्य, विस्तारक, विशेष निमंत्रित, मंडल कार्यकारिणी, मंडल प्रकोष्ठ, शक्ति केंद्र प्रमुख, बुथ प्रमुख, वॉरियर्स, नगरसेवक आदि सहित विविध मोर्चा, सेल के अध्यक्ष, पदाधिकारी सहभागी हुए. अध्यक्षता शहर अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल ने की.
अधिवेशन में नेताओं ने संवाद कर विधानसभा चुनाव हेतु ताकत झोंक देने और पुन: प्रदेश में महायुति सरकार स्थापित करने का प्रण व्यक्त किया गया. इस समय सर्वश्री जयंत डेहनकर, तुषार भारतीय, दिनेश सूर्यवंशी, चेतन पवार, प्रशांत शेगोकार, सतीश करेसिया, किरण पातुरकर, अनीता राज, एड. प्रशांत देशपांडे, विवेक कलोती और भाजपा पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.

Back to top button