अमरावतीमहाराष्ट्र

नागरिकों की समस्याओं को त्वरीत हल करें

तिवसा की समीक्षा बैठक में सांसद वानखडे के निर्देश

* पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर भी रही उपस्थित
अमरावती /दि.24– गर्मी के मौसम दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में लोडशेडींग व जलकिल्लत सहित नागरिकों की अन्य समस्याओं को लेकर चर्चा करने हेतु गत रोज तिवसा तहसील कार्यालय के सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई थी. जिसकी अध्यक्षता करते हुए जिले के सांसद बलवंत वानखडे ने नागरिकों की विविध समस्या पर त्वरीत उपाय करने के निर्देश जारी किए. साथ ही बैठक में उपस्थित पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने भी अधिकारियों को आवश्यक सुझाव दिए.
इस सभा के प्रारंभ में सर्वप्रथम कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई. सर्वसामान्य नागरिकों, किसानों, खेतीहर मजदूरों, विद्यार्थियों एवं महिलाओं की सभी समस्याओं को हल करने हेतु सांसद बलवंत वानखडे की अध्यक्षता के तहत पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने सभी प्रशासकीय विभागों को एक ही छत के नीचे लाने हेतु समीक्षा बैठकों को आयोजित करने का सिलसिला शुरु किया है. जिसके तहत गत रोज तिवसा तहसील क्षेत्रवासियों की समस्याओं को हल करने हेतु तिवसा तहसील कार्यालय में तहसीलस्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया था. जिसे नागरिकों की ओर से उत्स्फूर्त प्रतिसाद मिला.
इस बैठक में तहसीलदार मयूर कलसे, सार्वजनिक लोक निर्माण विभाग के अधिकारी बोरसे, गटविकास अधिकारी अभिषेक कासोदे, नगराध्यक्ष प्रतिभा गौरखेडे, उपाध्यक्ष प्रीया विघ्ने, खरीदी-विक्री संघ के सभापति सुरेश मेटकर, बाजार समिति सभापति रवि राऊत सहित दिलीप कालपांडे, योगेश वानखडे, शिवदास मुसले, रितेश पांडव, लुकेश केणे, मुकुंद पुनसे, संदीप आमले, वैभव वानखडे, राकेश चौधरी, पंकज कलंबे, संदीप ठाकरे, सूरज धुमनखेडे, सतीश पोचगे, शहजाद पटेल, छत्रपति डोंगरे, प्रणव वानखडे, अमर वानखडे, शशांक राऊत, रामू तांबे, नितीन अर्डक आदि पदाधिकारी व सर्वसामान्य नागरिक बडी संख्या में उपस्थित थे.

Back to top button