अमरावती

विश्व नेत्रदान दिन पर करें नेत्रदान का संकल्प

हरिना फाउंडेशन का राजकमल चौक पर आयोजन

अमरावती/दि.9- विश्व नेत्रदान दिवस निमित्त शुक्रवार 10 जून को हरिना फाउंडेशन की ओर से काले बलून फोड़कर एवं सफेद बलून हवा में छोड़कर नेत्रदान का संकल्प लिया जाएगा. नेत्रदान दिवस निमित्त नेत्रदान का संकल्प लेने का आवाहन पत्रकार परिषद में किया गया है.
10 जून की सुबह 11 बजे गुलशन टॉवर में जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया जाएगा. जिसके उद्घाटन अवसर पर डॉ.सुनील देशमुख, जगदीश गुप्ता, अनवर भाई, अजय लहाने उपस्थित रहेंगे. इसी दिन शाम 6 बजे राजकमल चौक पर नेत्रदान का संकल्प लिया जाएगा. इस समय पालकमंत्री यशोमती ठाकूर, सांसद नवनीत राणा, विधायक सुलभा खोड़के, विधायक रवि राणा, जिलाधिकारी पवनीत कौर, सीपी डॉ. आरती सिंह, मनपा आयुक्त डॉ. प्रवीण आष्टीकर उपस्थित रहेंगे.
इस आयोजन में राठी करियर फोरम, साई मित्र मंडल, बापूराव तालन मित्र परिवार, स्वयंसिद्धा , नवयुवक विद्यार्थी संगठन, कृषि उपज बाजार समिति मदर्स पेठ, प्रफुल्ल राऊत मित्र परिवार, आधार फाउंडेशन, प्रदीप बाजड़ मित्र परिवार, ज्येष्ठ नागरिक संघ साई नगर, वर्धमान जैन श्रावक संघ बडनेरा रोड, गुजराती समाज, दिलीप भाई पोपट मित्र परिवार, गुरुद्वारा प्रबंधक समिति, डॉ. अतकरे मित्र परिवार, साक्षी ग्रुप पूज्य सिंधी पंचायत कंवर नगर, ओम खेमचंदानी मित्र परिवार,माहेश्वरी समाज,शिवाजी शिक्षा संस्था आदि सामाजिक संगठनाएं सहभागी होंगी.यह जानकारी अध्यक्ष मनोज राठी, आयोजन समिति अध्यक्ष डॉ.सैयद अबरार,संयोजक सुरेश जैन, सुरेन्द्र पोपली, सारंग राऊत आदि ने दी.
कार्यक्रम का लाभ लेने का आवाहन नजीर भाई, संतोष कासट, नितिन चांडक, डॉ. सैयद अबरार, सुरेश जैन, मनोज राठी, घनश्याम वर्मा,हाजी मुश्ताक,संजय शेलके,आसिफ तवक्कल,आत्माराम पुरस्वानी,संजय परवतकर,काजी अहमद,सुरेश रतावा,शेख अशफाक, श्रीकिशन व्यास, सुरेन्द्र पोफली, शरणपाल सिंह अरोरा, मुकेश लोहिया, कमलकिशोर मालानी, सारंग राऊत, सुशीला गांधी, मोनिका उमक,चंद्रकांत जाजोदिया,डॉ.नितिन धांडे,किरण पातुरकर, गिरिधारीलाल बजाज,रामप्रकाश गिल्डा,चंद्रकांत पोपट,पप्पू गगलानी, अशोक दग्लानी, जय मेटानी, राजू राजदेव, देवले, आलेख खंडेलवाल, जय तेजवानी, श्रीचंद तेजवानी, ज्ञानेश्वर टाले, सीमेश श्रॉफ, सुरेश वसानी, डॉ. नंदकिशोर लोहाणा, डॉ. नंदकिशोर भुतड़ा, घनश्याम वर्मा, संतोष मालानी ने किया है.

Related Articles

Back to top button