अल्पसंख्यांक शैक्षणिक संस्था के प्रलंबित समस्याओं का निराकरण करें
शिक्षामंत्री की बैठक में कांग्रेस नेता किशोर बोरकर ने उठाया मुद्दा
अमरावती/ दि.12 – हाल ही में मुंबई मंत्रालय में शालेय शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड के कक्ष में राज्य के अल्पसंख्यांक शैक्षिणक संस्थाओं की प्रलंबित समस्याओं को लेकर मिटींग का आयोजन किया गया था. इस मीटींग में छात्रों पटसंख्या, शिक्षक व शिक्षकेत्तर पदभर्ती तथा अन्य आवश्यक मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई. इस बैठक में महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस दिव्यांग विभाग के प्रदेश अध्यक्ष किशोर बोरकर ने अल्पसंख्यांक शैक्षणिक संस्था की प्रलंबित समस्याओं का शीघ्र निराकरण करने के मुद्दे को प्राथमिकता से उठाया. जिसपर सकारात्मक निर्णय लेने का आश्वासन भी शिक्षामंत्री वर्षा गायकवाड ने दिया.
इस बैठक में पूर्व मंत्री आरीफ नसीम खान, विधायक डॉ.वजाहत मिर्जा, पूर्व विधायक एम.एन.शेख, डॉ.काजी, अपर मुख्य सचिव वंदना कृष्णा, इम्तियाज काजी, अवर सचिव देशपांडे व अन्य अधिकारी मौजूद थे.