शिक्षकों की पदोन्नती की प्रलंबित समस्याओं का निराकरण करें
शिक्षण सभापति आशीष गावंडे ने की राज्य के अप्पर मुख्य सचिव को सौंपा निवेदन
अमरावती/दि.18 – अमरावती महानगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत जिला परिषद सहित 109 शिक्षकों का अमरावती मनपा में स्थातंरण किया गया था. तब से उनकी पदोन्नतियां प्रलंबित है. जिसमें इन शिक्षकों की प्रलंबित समस्याओं का तत्काल निराकरण किया जाए ऐसी मांग मनपा शिक्षक सभापति आशीष गावंडे ने मंत्रालय पहुंचकर राज्य के अप्पर मुख्य सचिव तथा सहसचिव से मुलाकात कर उन्हें निवेदन सौंपकर शिक्षकों की समस्याओं का निराकरण किए जाने की मांग की. इस पर उन्हें जल्द ही समस्याओं का निराकरण किए जाने का आश्वासन मुख्य सचिव द्बारा दिया गया.
मनपा शिक्षण सभापति आशीष कुमार गावंडे ने मंत्रालय स्थित शालेय शिक्षण व क्रीडा तथा विभाग अप्पर मुख्य सचिव वंदना कृष्णा तथा शालेय शिक्षण व क्रीडा विभाग के सहसचिव इंतियाज काझी से उनके कक्ष में मुलाकात कर अमरावती के शिक्षकों पर हो रहे अन्याय के संदर्भ में उन्हें जानकारी दी और विस्तृत चर्चा की. शिक्षकों की प्रलंबित मांगों की याचिका प्रलंबित रहने की वजह से अमरावती महापालिका आस्थापना के विषय, शिक्षक, मुख्याध्यापक, निरीक्षक के पद भरे नहीं गए. जिसकी वजह से शालेय प्रशासन, शाला व्यवस्थापन व संचालन में अडचने निर्माण हो रही है.
इस प्रकार की समस्याओं से शिक्षण सभापति आशीष गावंडे ने प्रशासन को निवेदन द्बारा अवगत करवाया और तत्काल रिपोर्ट मंगवाकर समास्याओं का निराकरण करने की मांग की. शिक्षण सभापति आशीष कुमार गावंडे के साथ विस्तृत चर्चा कर शालेय शिक्षण व क्रीडा विभाग के अप्पर मुख्य सचिव व सहसचिव ने उन्हें आश्वासन दिया. इस पर मनपा शिक्षण सभापति गावंडे ने उनका आभार व्यक्त किया.