तकनीकी शिक्षा कॉलेजों में प्रोफेसरों के वेतन का मुद्दा सुलझाए
शिक्षक मंच अध्यक्ष प्रदीप खेडकर की मांग
अमरावती प्रतिनिधि/दि.4 – तकनीकी शिक्षा कॉलेजों में प्रोफेसरों के वेतन का मुद्दा तत्काल सुलझाया जाए, ऐसी मांग शिक्षण मंच के अध्यक्ष प्रा. प्रदीप खेडकर ने तकनीकी शिक्षा के सहसंचालक डॉ. मोगरे से की है. प्रा. प्रदीप खेडकर ने नेतृत्व में इस आशय का निवेदन प्रतिनिधि मंडल द्बारा तकनीकी शिक्षा सहसंचालक डॉ. मोगरे को दिया गया. निवेदन में कहा गया है कि कोरोना जैसी महामारी के समय में राज्यभर के तकनीकी कॉलेजो में प्रोफेसरों के वेतन का सवाल बहुत गंभीर हो चुका है. पिछले 9 से 27 महीनों से निजी इंजीनीयरिंग, तकनीकी कॉलेजो और फार्मासिटीकल कॉलेजों के प्रोफेसरों को वेतन का भुगतान नहीं किया गया है.
अमरावती विद्यापीठ क्षेत्र के अनेकों कॉलेज प्रोफेसरों ने संत गाडगेबाबा अमरावती विद्यापीठ शिक्षक मंच से गुहार की थी. जिसमें कहा गया था, कि पिछले कई महीनों से उनके वेतन का भुगतान नहीं किया गया था और उसके लिए न्याय की मांग की गई थी. इस प्रकार से निवेदन में कहा गया. साथ ही तकनीकी शिक्षा के सहसंचालक डॉ. मोगरे से चर्चा भी की गई. इस समय प्रभारी सहसंचालक डॉ. मोगरे ने अपनी सकारात्मक प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि, उचित कार्रवाई के लिए निदेशक कार्यालय को प्रस्ताव भिजवाया जाएगा. इस अवसर पर सहायक निदेशक आधारे, प्रशासकीय अधिकारी, सपकाले उपस्थित थे.