अमरावती

ताजनगर, गुलजार नगर की पानी की समस्या का निराकरण करें

परिसरवासियों की मजीप्रा से मांग

अमरावती/ दि.21– पिछले 7-8 सालों से ताजनगर और गुलजारनगर में पानी की समस्या निर्माण हो रही हैं. जिसमें मजीप्रा दोनो ही क्षेत्रों की पानी की समस्या का तत्काल निराकरण करे ऐसी मांग परिसरवासियों व्दारा मजीप्रा से की गई. जिसमें उन्होंने इस आशय का निवेदन मजीप्रा के कार्यकारी अभियंता को सौंपा.
निवेदन में कहा गया है कि, ताजनगर व गुलजार नगर में पानी की विकट समस्या हैं. गुलजार नगर को बसे 20 साल हो चुके है किंतु यहां अभी तक पाइपलाइन नहीं पहुंच पायी है. परिसर के लोगों को काफी दूर से पानी लाना पडता है. पिछले 7 सालों से ताजनगर में भी पानी की समस्या है जिसको लेकर निवेदन दिए गए थे. किंतु आज भी यहां की जनता को बोअरवेल के खारे पानी से गुजारा करना पड रहा है. तत्काल दोनो ही क्षेत्रों में पानी की समस्या का निराकरण करे अन्यथा आंदोलन का भी इशारा निवेदन व्दारा दिया गया.

Back to top button