अमरावती/प्रतिनिधि दि.4 – शहर की जनता की अनेकों समस्याएं है. इन समस्याओं का यथा शीघ्र निराकरण करने की मांग को लेकर शिवसेना उपशहर प्रमुख आशिष ठाकरे ने मनपा आयुक्त को निवेदन दिया है. निवेदन में बताया गया है कि कोरोना महामारी का असर नियंत्रण में आते हुए दिखाई दे रहा है. फिर भी तीसरी लहर का भय लोगों के मन में बसा हुआ है. वहीं मनपा क्षेत्र में डेंग्यू, स्वाइन फ्ल्यू जैसी अन्य बीमारियां साफसफाई के अभाव में पांव पसार रही है. मनपा क्षेत्र में साफसफाई की धज्जियां उड गई है. बढ रही बीमारियों के चलते भी मनपा प्रशासन अभी भी कुंभकर्णी नींद से जागी नहीं है. ऐसे में मनपा प्रशासन की कार्यप्रणाली को लेकर लोगों में रोष उमड रहा है. नालियों की नियमित साफसफाई तो दूर शहर के अधिकांश हिस्सों में स्ट्रीट लाइट भी बंद रहते है, लेकिन इस ओर भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है. फुुटपाथ भी गायब नजर आ रहे है. सडक किनारे वाहनों का अतिक्रमण रहने से फुटपाथ भी गायब हो गए है. शहर के नागरिकों को इन समस्याओं से गुजरना पड रहा है, लेकिन मनपा प्रशासन इस ओर गंभीरता से ध्यान नहीं दे रही है, यदि जल्द से जल्द जनता की समस्याओं का निराकरण नहीं किया गया तो, शिवसेना की ओर से तीव्र आंदोलन किया जाएगा.